shadi mubarak image shayari
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी !!
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !!
शादी की लख-लख बधाइयां !!
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है !!
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,दुआ !!
है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइयां !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे !!
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं !!
दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात !!
चुनरी में लिपटी है सितारों की रात !!
चांद बनकर बिंदियां भी चमकी !!
खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी !!
shadi ki salgirah mubarak shayari in urdu
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते !!
की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ !!
साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद !!
आप जियो हज़ारो साल !!
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!
खुशियों से भर जाए घर आपका !!
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!
शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
shadi ki mubarak shayari
आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार !!
रिश्तो में हो खुशियों की बहार !!
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार !!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार !!
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार !!
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई !!
मुबारक हो आपको,यह शादी तुम्हारी !!
सदा खुश रहो तुम,ये दुआ है हमारी !!
शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे !!
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे !!
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं !!
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे !!