275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

good night shayari for bf

मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो !!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी !!

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए !!
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए !!

तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है !!
पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है !!

तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो !!
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता !!
तुम कल भी हमारे थे, तुम आज भी हमारे हो !!

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था !!
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है !!

love shayari for bf hindi

सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते !!
हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं !!

मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं !!
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए !!

में जब कहूं ज़रूरत नहीं !!
तुम्हारा तो समझ जाना के तभी !!
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारा !!

पहली प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है !!
वो हमे मिके या ना मिले !!
दिल पर राज हमेशा उसी का होता है !!

मुझे नहीं चाहिए बड़ी बड़ी खुशियां !!
बस तुम से बात हो जाए !!
इतनी सी है ख्वाहिश ये तमन्ना !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *