275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

shayari for ex bf

जो तुम्हें खुशी में याद आए !!
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो !!
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो !!
वह तुमसे मोहब्बत करता है !!

आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें !!
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें !!
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़ !!
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें !!

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह !!
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ !!
ना तुम समझ सको कयामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है !!

तुझे कोई और भी चाहे !!
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है !!
पर फखर है मुझे इस बात पे कि !!
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!

missing shayari for bf

इस दिल में प्यार था कितना !!
वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से !!
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !!

न जाने किस मोड़ पर !!
आके रुक गई है जिंदगी !!
कुछ बोलो तो भी गलत !!
और ना बोलू तो भी गलत !!

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है !!
जिनके साथ के लिए हम तरसते है !!
वो किसी और को खुश करने में व्यस्त रहते है !!

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है !!
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है !!
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम !!
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !!

love shayari for bf in hindi image

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे !!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे !!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो !!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !!

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो !!
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो !!
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ !!
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *