275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

angry shayari for bf

प्यार उस से इस कदर करता चला जाऊं !!
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं !!
उस की ज़िद है कि वो मुझे मार ही डाले !!
तो मेरी भी ज़िद है कि उसपे मरता चला जाऊं !!

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है !!
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है !!
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना !!
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है !!

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को !!
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को !!
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की !!
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने !!

मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ​ !!
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ​ !!
कब पूछा मैंने ​कि ​क्यूँ दूर हो मुझसे​ !!
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ​ !!

सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है !!
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे !!
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है !!

death shayari for bf

होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते !!
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते !!
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी !!
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते !!

ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ !!
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ !!
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे !!
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ !!

emotional shayari for bf

दूर रहकर भी जो समाया है !!
मेरी रूह की गहराई में !!
पास वालों पर वो शख्स !!
कितना असर रखता होगा !!

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा !!
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा !!
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे !!
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा !!

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं !!
झुकी हुयी निगाह को इकरार कहते हैं !!
सिर्फ पाने का नाम ही इश्क नहीं !!
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *