275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

love shayari in english for bf

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते !!
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते !!
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में !!
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते !!

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है !!
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है !!
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना !!
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है !!

जिस तरह रगों में खून रहता है !!
इस तरह तेरी चाहत का जुनून रहता है !!
ज़िंदगी की हर ख़ुशी मंसूब है तुमसे !!
बात हो तुमसे तो दिल को सुकून रहता है !!

अरमान कोई सीने में आग लगा देता है !!
एक ख्वाब आकर रातों को नींद उड़ा देता है !!
पूछता हूँ जिस से भी मंजिल का पता मैं !!
हर कोई रस्ता तेरे घर का बता देता है !!

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते !!
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते !!
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी !!
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते !!

eid mubarak shayari for bf

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर !!
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं !!

मोहब्बत को था गुज़र जाने देना आज !!
रोकना न मुझे तुझ पे बिखर जाने देना आज !!
मैं हो जाना चाहता हूँ बस एक तेरी !!
मुझ तेरी बहनों में सिमट जाने देना आज !!

कुर्बान है तुझ पे हर खुशी हमारी !!
ख्वाइशें हमारी या तमना हमारी , हमें !!
या कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा !!
क्योकी तुम ही हो हमारी जिंदगी या जीने की वजह हमारी !!

हमें आदत है गई है तुम्हारी इस तरह !!
कि दिल करता है तुमको खुद में बसा ले !!
बना के तुम्हें अपने जीने की वजह !!
अपने दिल की धड़कन अपनी सांसों से तुम्हें बना ले !!

आप हमें मिले या न मिले लेकिन !!
आपको दुनिया की हर ख़ुशी !!
जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *