sad shayari for bf with images
कभी यह सोचा नहीं था के !!
इतना इश्क़ हो जायेगी !!
के उससे बात करे बिना
एक दिन गुजारना मुश्किल हो जाएगी !!
के बड़े मुश्किल से मिले है ये !!
वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते !!
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में !!
और किसी की होना नहीं चाहते !!
वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!
न जाने ऐसा क्या रिश्ता है !!
आपसे के हजारों है अपने !!
पर याद हमेशा आप ही आते हो !!
heart touching shayari for bf in hindi
न जाने ऐसा क्या रिश्ता है !!
आपसे के हजारों है अपने !!
पर याद हमेशा आप ही आते हो !!
किसी के लिए कुछ भी !!
हो सकते है आप लेकिन !!
मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप !!
ख़ाक उड़ती है रात भर मुझमें !!
कौन फिरता है दर-ब-दर मुझमें !!
मुझ को मुझमें जगह नहीं मिलती !!
कोई मौजूद है इस क़दर मुझमें !!
भटकते रहे हैं बादल की तरह !!
सीने से लगालो आँचल की तरह !!
गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले !!
वरना टूट जाएँगे पायल की तरह !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!
दिल की महफ़िल में बुलाया है किसी ने !!
खुद बुला कर फिर सताया है किसी ने !!
जब तक जली शमां मचलता रहा परवाना !!
क्या इस तरह साथ निभाया है किसी ने !!