275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

shayari for bf in punjabi

लाजिम नहीं कि उस को भी मेरा ख्याल हो !!
मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो !!
कोई खबर ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर !!
इस रोज-ओ-शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो !!

यूँ भी तो राज़ खुल ही जायेगा !!
एक दिन हमारी मोहब्बत का !!
महफिल में जो हमको छोड़ कर !!
सब को सलाम करते हो !!

हमदम तो साथ साथ चलते हैं !!
रस्ते तो बेवफा बदलते हैं !!
तेरा चेहरा है जब से आँखों में !!
मेरी आँखों से लोग जलते है !!

इतनी मोहब्बत ना सिखा ऐ खुदा !!
कि तुझसे ज्यादा उसपे ऐतबार हो जाए !!
दिल तोड़ के जाए वो मेरा !!
और तू मेरा गुनाहगार हो जाए !!

उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की है !!
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है !!
अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां !!
हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है !!

gm shayari for bf

वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे !!
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर !!
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे !!

ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा !!
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा !!
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है !!
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा !!

तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी !!
मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक !!
i love you नहीं बोलोगी हम भी बात नहीं करेंगे !!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे !!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे !!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो !!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !!

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके !!
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके !!
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि !!
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *