275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

valentine day shayari for bf

सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला !!
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है !!
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना !!

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं !!
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !!

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

attitude shayari for bf

हर कोई हमेशा कहता है हमेशा दिल !!
की सुनो तो आप ये बताओ मेरी जान !!
धक् धक् का मतलब क्या होता है !!

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब !!
इन आँखों में काश की हमने तुझे !!
इतने गौर से ना देखा होता !!

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे!!
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए !!
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए !!
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों !!
के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए !!

best shayari for bf in hindi

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर !!
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता !!
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल !!
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता !!

देख के हमें वो सिर झुकाते हैं !!
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं !!
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं !!
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो !!

तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया हैं !!
इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं जिसने !!
मुझे पुरे हक्क से धमकाया हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *