heart touching sad shayari for bf
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं !!
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं !!
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,क्योंकि !!
हम इसे देख के ही जिया करते हैं !!
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा !!
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा !!
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले !!
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा !!
सबके bf को अपनी gf से बात करके !!
नींद आजाती है और मेरे वाले को मुझसे !!
लड़े बिना नींद नहीं आती !!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!