275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

shayari for bf

सब को मेरे बाद रखिये !!
आप मेरे है ये बात याद रखिये !!

तुझे देख कर ना जाने क्यों !!
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है !!

तुम मेरी बेचैनी हो या सुकून !!
आज तक समझ नहीं पाया मैं !!

मोहब्बत करना है, फिर से करना है !!
बार बार करना है, हज़ार बार करना है !!
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है !!

दुःख चाहे कितने भी हो !!
ख़ुशी बस तुम हो !!

romantic shayari for bf

लबो तक आकर भी जुबां पर न आये !!
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम !!

मिलने को तो दुनिया में कई !!
चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत !!
हम खुद से भी न कर पाए !!

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में !!
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !!

उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं !!
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है !!

सब मिटा दें दिल से, हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें !!
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है !!

265+ Best Instagram attitude shayari in hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *