shayari for bf in english
शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में !!
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी !!
एक तू और एक तेरी मोहब्बत !!
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी !!
इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता !!
वरना धरना दे दे के तुझे अपना बना लेते !!
मेरी मोहब्बत को !!
इस तरह हाँ कहा उसने !!
मेरी माँ को माँ कहा उसने !!
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत !!
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए !!
true love shayari for bf
तुहि मेरी प्यार है, तुहि मेरी बंदगी !!
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी !!
तुहि मेरी प्यार है तुहि मेरी बंदगी !!
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी !!
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई !!
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है !!
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ !!
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !!
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब !!
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं !!