275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

good morning shayari for bf

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है !!
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !!

सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी !!
के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये !!

सच्चा प्यार कहा किसी के नसीब में होता है !!
एसा प्यार कहा इस दुनिया में किसी को नसीब होता है !!

वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ !!
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है !!

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !!
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है !!

वो अच्छे हैं तो बेहतर, बुरे हैं तो भी कबूल !!
मिजाज़-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते !!

sad shayari for bf in hindi

इसी कश्मकश का नाम मोहब्बत हैं !!
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं !!

खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी !!
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना nn

खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर !!
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर !!

मुझको समझाया न करो अब तो हो ही चुकी है !!
मोहब्बत मशवरा होती तो तुमसे पूछ के करते !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *