275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

best shayari for bf

एक बार आ जाओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी !!
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे !!

सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया !!
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया !!

बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में !!
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके !!

तबियत भी ठीक थी, दिल भी बेक़रार न था !!
ये उन दिनों बात है, जब किसी से प्यार न था !!

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना !!
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !!

bewafa shayari for bf

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम !!
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना !!

बच जाए जवानी में जो इश्क की हवा से !!
होता है फ़रिश्ता कोई इंसान नहीं होता !!

तुमको हजार शर्म सही मुझको लाख ज़ब्त !!
उल्फ़त वो राज़ है जो छुपाया ना जायेगा !!

जाने कितनी रातों की नींदें ले गया वो !!
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था !!

रात हो दिन हो गफलत हो बेदारी हो !!
उसको देखा तो नहीं है उसे सोचा बहुत है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *