bholenath images shayari
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
कर से कर को जोड़कर
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल होवें सब काम
जय शिवशंकर
सर उठा के चलते हैं
महादेव की महेरबानी हैं
शिव की भक्ति करना
मेरे जीवन की कहानी हैं
सूरज के बिना सुबह नहीं होती
चांद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव
का नाम आये,वो लम्हा भी भक्ति का होता है
जब इंसान किसी के काम आए
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है
जो तेज आंधियों का झोंका है
उसको किसने रोका है
कायरों के लिए जो मुश्किल है
वीरों के लिए वही तो एक मौका है
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा
धनवान है वो,महाकाल की लगन
जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो
ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है
मेरे लिए महादेव का त्यौहार
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको
जय शिव शंभो