shayari short love
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं !!
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको !!
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है !!
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में !!
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है !!
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है !!
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली !!
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है !!
short love shayari in hindi short
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो !!
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने !!
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना !!
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है !!
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है !!
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से !!
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की !!