sorry shayari for wife in hindi
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता !!
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं !!
अजीब शब्द है SORRY !!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म !!
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म !!
गलती की है तो माफ़ कर !!
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर !!
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे !!
माफ़ भी कर दो ऐ सनमये गलफहमी कब तक पालोगे !!
best sorry shayari for wife in hindi
छल में बेशक बहुत बल है लेकिन !!
माफ़ी आज भी अंतिम हल है !!
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख इसलिए !!
दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ !!
बदला तो दुश्मन लेते हैं हम तो दिल से !!
माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं !!
pyar me sorry shayari in hindi
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो !!
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !!
अगर मुझसे कोई गलती या गुस्ताखी हो !!
गयी हो तो प्लीज मुझे माफ़ कर दो !!
कैसे कहे क्या गुजरेगी मेरे इस दिल पर !!
जिंदा तो रहेंगे हम मगर कोई जिंदगी न रहेगी !!