funny happy new year shayari
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ !!
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ !!
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा !!
क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ !!
किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक !!
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक !!
हर नया साल आएगा हर पुराना साल जाएगा !!
पर तेरा यह यार तुझको कभी भुला ना पाएगा !!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं !!
नया साल आए बन के उजाला खुल जाए आपकि !!
किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान !!
ऊपर वाला यही दुआ करते है !!
आपका ये चाहने वाला !!
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं…!!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये…!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
खुद को बदलना सिखो,
साल तो हर साल बदलता है…!!
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो
आने वाले कल को मुस्कुराओ चाहे जो भी हो
पल खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल…!!
नए साल की शुभकामनाये
मेरे देश को घायल करके चला गया,
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए और 2023 को संवरने दो…!!
कभी वो दूर जाने की बात से भी डरते थे,
आज उन्हें हमारे करीब आने से नफरत है,
कभी याद करते थे तो खाना पीना भूल जाते थे,
आज उन्हें हमारी यादो से भी नफरत है…!!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू…!!
कुछ इस तरह से न्यू ईयर 2022 की शुरूआती होगी,
चाहत अपनों की सब के साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी…!!
बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है…!!
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,
दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल,
आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल…!!
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा…!!
इसे भी पढ़े:- 2 Line Ishq Shayari