Travel Shayari In Hindi
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले !!
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है !!
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल !!
मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है !!
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं !!
बल्कि मन की आवश्यकता होती है !!
ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है !!
मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ !!
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई !!
हम न सोए रात थक कर सो गई !!
travel shayari
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा !!
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा !!
हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें !!
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें !!
वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का !!
आप-अपने में जो सफ़र करेगा !!
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो !!
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो !!
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं कर रहा !!
खुश होने के लिए कुछ सफर का !!
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं !!