406+Best Travel Shayari In Hindi | भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ

travel shayari scoopwhoop

दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर !!
ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!

वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की !!
वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ !!

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !!
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो !!

बारिश का मौसम याद दिलाते हैं !!
गरम चाय, स्वेटर और मनाली !!

इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते !!
अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच !!

हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता !!
पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं !!

travel shayaris

ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि !!
देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी !!
जी भर कर देख लीजिये !!

यात्रा एक बुद्धिमान व्यक्ति को बेहतर बनाती है !!
लेकिन एक मूर्ख को बदतर !!

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं मगर !!
सफ़र सफ़र है मेरा इंतजार मत करना !!

मंजिल का तो ध्यान नहीं रहता !!
सफर में ही उलझा रहना अच्छा लगता है !!

अजीब सी पहेलियां है मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नहीं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *