406+Best Travel Shayari In Hindi | भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ

shayari for travel

सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे !!
मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ !!

भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं !!
यहीं ठीक हूँ !!

किसी को मंज़िल की भूख है तो !!
किसी को पैसों की प्यास है !!
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है !!

मुसाफ़िरत का वलवला सियाहतों का मश्ग़ला !!
जो तुम में कुछ ज़ियादा है सफ़र करो सफ़र करो !!

travel shayari in english

न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं !!
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं !!

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर !!
सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना !!

है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को !!
कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है !!

Travel Shayari In Hindi

आए ठहरे और रवाना हो गए !!
ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है !!

सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में !!
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूँडती रही !!

 Best New shayari In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *