shayari on travelling
हम फ़िज़ाओं में कहीं गुम हो गये !!
जब से हमें मिज़ोरम की फ़िज़ाओं की आदत हुई !!
प्रकृति से रु ब रु होने के बाद ही !!
मुझे खुद से रु ब रु होना आया !!
हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो !!
तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो !!
आप खुद से मिलते हैं जब आप !!
प्रकृति को करीब से देखते हैं !!
हर प्रकार के लोगों को सुख देने की शक्ति !!
केवल प्रकृति के पास ही है !!
प्रकृति कुछ बोलती नहीं है, लेकिन !!
एक अलग एहसास दे जाती है !!
shayari on travelling in english
ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना !!
ज़िन्दगी को संवार देता है !!
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए !!
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो !!
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं !!
मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती !!
जिसका सफर कठिन नहीं होता !!