406+Best Travel Shayari In Hindi | भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ

hindi shayari on travelling

ज़िन्दगी एक सफर है !!
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है !!

उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है !!
जिसका साथी सफर है !!

ज़िन्दगी वही है जिसमे !!
उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है !!

इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती !!
जितना एक यात्रा सीखा देती है !!

ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो !!
इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें !!

shayari on travelling in english

याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा !!
काम किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है !!

ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया नहीं है !!
बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है !!

Travel Shayari In Hindi

मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ !!
मैं खुद अनजान हूँ की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है !!

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर !!
दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!

जो यात्रा नहीं करते वो !!
नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *