travelling shayari in hindi
जितना आप प्रकृति के ओर जाएंगे !!
वो उतना ही आपकी ओर आएगी !!
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से !!
बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही !!
अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है !!
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है !!
अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है !!
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं !!
तो अकेले यात्रा कीजिए !!
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर !!
ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है !!
परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है !!
shayari travel
वक़्त कभी नहीं रुकता इसलिए !!
भलाई इसी में है की हम भी !!
वक़्त के साथ या वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे !!
यात्रा आपको वह दिखा देती है !!
जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता !!
यात्रा आपको वह सीखा देती है !!
जो पूरा पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता !!
best Travel Shayari In Hindi
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है !!
अच्छी ज़िन्दगी उसी की होती है जो अपने सपनो में नहीं !!
बल्कि अपने सपनों को जी रहा हो !!