406+Best Travel Shayari In Hindi | भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ

ghalib shayari on travel

सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है !!
वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है !!

जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं ये क़दम फिर देखो तुम !!
कितनी खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे !!

वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की !!
वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ !!

ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं !!
बल्कि देखने के लिए बनाई गई है !!
इसे जीते जी, जी भर कर देख लीजिये !!

एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है !!
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है !!

shayari on travelling in hindi

अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना !!
हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है !!
बस चलने वाले क़दम होने चाहिए !!

हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ !!
जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो !!

बारिश का मौसम याद दिलाते हैं !!
गरम चाय, स्वेटर और मनाली !!

जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और !!
नीले से आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामान !!

कुछ तो बात है इन हवाओं में !!
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *