406+Best Travel Shayari In Hindi | भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ

alone train travel shayari in hindi

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में, रखना तू सबर !!
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र !!

सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ !!
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !!

मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा !!
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा !!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल !!
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा !!

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!

hindi travel shayari

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है !!
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है !!

एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है !!
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है !!

best Travel Shayari In Hindi

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है !!
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है !!

बहुत अधिक यात्रा, समझ का विस्तार करने के बजाय !!
मात्र संवाद को लंबा करती है !!

एक अच्छे यात्री की कोई निश्चित योजना नहीं होती है !!
और यह पहुँचने का इरादा नहीं है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *