True lines in hindi shayari
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके
पास नैनो है या मर्सिडीज सड़क वही रहेगी।
घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी
पहन लो समय वही रहेगा।
आपके पास फोन नोकिया का हो
या फिर एप्पल का कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे।
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे
बिजनेस क्लास में पहुंचोगे उसी समय पर ही।
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है
लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो
सामने वाले को बदल देने में है।
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो,
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो
जो आप जानते हो लेकिन जब आप सुनते हो
तो आप कुछ नया सीखते हो।
जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है,
जो आपके सीखने की योग्यता है वह आपका कौशल है
और आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।
कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो
क्योंकि कोई भी मजबूरी को ख़रीद कर नहीं लाता ।
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें
हमारी जिंदगी का इकलौता
मकसद है खुश रहना।
याद रखना बीरबल चाहे कितना भी
अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।
इसे भी पढ़े:- Ishq shayari in hindi