Top 671+ Best True Lines in Hindi Shayari | हिंदी शायरी की सच्ची पंक्तियाँ

few lines on true friend in hindi

भूल करने में पाप तो है ही,
परन्तु उसे छुपाने में उससे भी ज्यादा पाप है।

अपनी छवि का ध्यान रखे क्योकि इसकी
आयु आपकी आयु से कही ज्यादा होती है।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे है
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे है।

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

ज्यादा अपनापन दिखाने वाले
लोग एक दिन बता देते है कि वो पराये है।

सांसे किसी का इंतजार नही करती है,
चलती है या चली जाती है।

दौलत तो विरासत में मिल सकती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

जबरदस्ती से जिद पूरी होती है,
मोहब्बत नही।

केवल एक चीज जो सबसे ज्यादा
मायने रखती है वह है आपकी खुशी।

अपनी पहचान बनाने के लिए
भीड़ से बाहर निकलना पड़ता है।

हमारा जीवन गणित की तरह है,
कभी सरल तो कभी जटिल।

चेहरा आपसे झूठ बोल सकता है,
लेकिन आंखें हमेशा सच ही बोलती है।

दूसरों पर भरोसा करने और प्यार
करने के लिए आपको खून के रिश्ते की जरूरत नही है।

पैसे से आप कठपुतली खरीद सकते है,
भावनाओं वाले इंसान नही।

हर रोज खुद को चुनौती दें,
इससे आप आने वाले कल को बेहतर बना सकते है।

इसे भी पढ़े:- Zindagi Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *