Top 671+ Best True Lines in Hindi Shayari | हिंदी शायरी की सच्ची पंक्तियाँ

apj abdul kalam true line in hindi

अगर कोई बधाई देने वाला ना हो
तो सफलता भी फीकी लगती है
मगर विफलता भी सुंदर लगती है
जब कोई आपके साथ खड़ा हो।

अगर आपके जीवन में दुख हैं
तो उन्हें कोसो मत क्योंकि जब भी ये आते हैं
तो कुछ नया सीखा कर जाते हैं।

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है
तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।

हम जिंदगी एक बार ही जीते हैं
लेकिन अगर हम उसे अच्छे ढंग
से जिएं तो एक बार ही काफी है।

जिंदगी में कई हारे हुए इंसान तो ऐसे हैं
जिन्हें यह एहसास ही नहीं कि वह
जीत के कितने नजदीक थे।

अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना
चाहते हो तो उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो,
ना की किसी इंसान या चीजों से।

आज वह समय आ गया है
जब इंसान सुकून की तलाश में
सुकून से ही दूर भाग रहा है।

गुस्सा चाहे दो पल का हो,
प्यार भरा रिश्ता तोड़ देता है।

अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात
याद रखना मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।

कितनी लंबी नहीं कितनी बेहतर
आपने जिंदगी जी है वह मायने रखता है।

जब आप बेहतर जानते हो
तभी आप बेहतर करते हो।

जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को
गिराने के लिए ही हो कुछ ठोकरें
आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।

जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें
कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है,
इसलिए याद रखो लोग आपको तब तक ही
पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।

जीवन का कड़वा सच
लोग आपको केवल राह दिखा सकते हैं,
मेहनत आपको खुद करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़े:- God Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *