attitude true line in hindi
असफलता का सबसे बड़ा कारण है,
आज के काम को कल पर टालना।
जीवन के कुछ कडवे सच
मेहनत ही एक ऐसी चीज है
जो आपको उस मुकाम तक
पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।
चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो,
आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।
गरीब का कोई दोस्त नहीं होता.
ये कड़वा है लेकिन सच है।
अगर आप गरीबी में पैदा हुए हो तो
इसमें आपकी कोई गलती नहीं,
लेकिन आप गरीब ही मरते हो तो सारा दोष आपका है।
अगर आपने आज पैसे को बचा लिया
तो आगे चल कर पैसा आपको बचाएगा।
पैसा नहीं समय आपकी मूल्यवान संपत्ति है।
जीवन का कड़वा सच आप मरने
वाले हो लेकिन पता नहीं कब।
आप जिनसे प्यार करते हैं,
वो भी एक दिन चले जाएंगे,
लेकिन पता नहीं कब।
ख़ुशी पाने का जो आपका जूनून है,
वही उसे पाने में रुकावट बन रहा है।
अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक
उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।
अगर आप चार लोगों में बैठ कर किसी की
बुराई करते हो तो यकीन मानिए आपके
जाने के बाद वो आपकी भी बुराई ही करेंगे।
जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता
तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।
जीवन के कुछ कडवे सच
अगर आप समय को बर्बाद
करोगे तो समय आपको बर्बाद कर देगा।
जिसने भी इस दुनिया में जनम लिया है,
उसका मरना निश्चित है यही है
जीवन का सबसे कटु सत्य।
अगर आप चाहते हो कि लोग आपको
प्यार करें तो पहले खुद से प्यार करना सीखो।
आप ही लोगों को सीखाते हो कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं
ये सोचना आपका काम नहीं है
इसे भी पढ़े:- Smile Shayari in Hindi