bachpan ki true line shayari in hindi
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ सम्मान मिलेगा।
हर दिन कीमती है
आपके पास जो भी समय है
उसका आनंद लो और उसे संजो कर रखो।
जितने अच्छे आपके रिश्ते होंगे,
उतना ही अच्छा आपका जीवन होगा।
अपनी सेहत का ख्याल रखो
यही वो जगह है जहाँ आपने सारी उम्र रहना है।
आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते.
अगर आप ऐसा प्रयास भी करोगे तो खुद को खो बैठोगे।
कृपया सभी को खुश रखना बंद करो,
अपने मूल्यों और सिद्धांतों का समान करो।
आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर
आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।
आपकी सफलताएं और आपकी उपलब्धियां
आपके मरने पर आपके काम नहीं आती।
अगर आप प्रयास और अभ्यास ही नहीं
करोगे तो आपकी प्रतिभा के कोई मायने नहीं।
अभी का समय है जो मायने रखता है,
इसे अतीत के लिए रोकर और
भविष्य के लिए सोचकर बर्बाद मत करो।
किसी को कोई परवाह नहीं कि
आपका जीवन कितना मुश्किल है,
अपनी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हैं।
किसी से सहानुभूति की आस
मत रखो और अपनी कहानी खुद लिखो।
ना आप अतीत को नियंत्रित कर सकते हो
और ना आप भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हो।
अगर आप ऐसा करने का प्रयास करते हो
तो आप वर्तमान पर भी नियंत्रण खो दोगे।
आपके शब्द आपके विचारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं,
इसलिए लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।
अंधेरे में दीपक और मुसीबतों में उम्मीद,
इस जिंदगी में बहुत काम आती है।
कामयाबी उसी को नसीब होती है
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता है।
इसे भी पढ़े:- Short love Shayari in English