bachpan ki true line shyari in hindi
एक घड़ी समय बताती है
और समय लोगों की औकात बताता है।
शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है।
आपका कोई कितना भी खास क्यों न हो,
अपनी कमजोरियों को उसके सामने कभी भी प्रकट मत करो।
धन गया तो कुछ नही गया स्वास्थ्य गया
तो थोड़ा सा गया और अगर चरित्र
गया तो सब कुछ चला गया।
तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए,
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है।
किसी का आज देखकर
उसका कल डिसाइड मत करना।
अवसर और सूर्योदय में एक ही
समानता है देर करने वाले इन्हें खो देते है।
बीते हुए कल को कभी याद मत करो,
लेकिन उससे मिले हुए सबक को कभी भूलना नही।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौटकर यादें आती है वक्त नही।
जिंदगी में जो भी हासिल करना है
उसे वक्त पर हासिल करों क्योंकि यह
लाइफ मौके कम और धोखे ज्यादा देती है।
अकेले कैसे रहा जाता है कुछ लोग
यही सीखाने हमारी लाइफ में आते है।
किसी से कोई उम्मीद नही रखनी
चाहिए और हमेशा खुश रहना चाहिए,
क्योंकि उम्मीदें हमेशा दर्द देती है।
किसी इंसान को परखना हो तो
बस इतना कह दो मैं तकलीफ में हूं।
बिना कोशिश किए कैसे पता चलेगा
की तुम ये काम कर सकते हो या फिर नही।
जिंदगी में जितने भी लोग सफल हुए है,
उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है।
इसे भी पढ़े:- painful Shayari in Hindi