Top 671+ Best True Lines in Hindi Shayari | हिंदी शायरी की सच्ची पंक्तियाँ

best true love stories songs lines in hindi

कभी किसी की मजबूरी पर हंसना नही
चाहिए क्योंकि मजबूरी कोई खरीद कर नही लाता है।

घड़ी आप चाहे कितनी भी मंहगी
पहन लो आपका समय वही रहेगा।

हमेशा अपने पैरो पर खड़े रहने का प्रयास करें,
किसी ओर के भरोसे ना रहे क्योंकि इस संसार
में किसी के भी जीवन का कोई भरोसा नही है।

अगर आप अपनी लाइफ में शांति चाहते है
तो ज्यादा लोकप्रियता से बचना चाहिए।

लोगों को तब फर्क पड़ना शुरू हो जाता है
तो तब आपको किसी बात से कोई फर्क नही पड़ता है।

मुसीबतों से भागना नई
मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है।

अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा।

मेहनत करते रहिए इससे आपका
काम जल्दी तो नही होगा लेकिन जल्द ही होगा।

तारीफों के पुल के नीचे
मतलब की नदियां बहती है।

कितनी भी जान छिड़क लो
बदलने वाले बदल ही जाते है।

हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी।

हम नींद में सपने देखते है
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को पूरा करने का एक अवसर देते है।

इंसान एक दुकान है
और जुबान उसका ताला है,
ताला खुलता है तभी मालूम चलता है
दुकान सोने की है या कोयले की है।

यह जिंदगी उसी के साथ खेलती है
जो सब में बड़ा खिलाड़ी होता है।

जीवन में कठिनाईयों से
निपटने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़े:- Dosti Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *