Top 671+ Best True Lines in Hindi Shayari | हिंदी शायरी की सच्ची पंक्तियाँ

est true love stories songs lines in hindi

आप यहां किसी भी चीज के बारे में
निश्चित नही हो सकते है और यही जीवन है।

प्रशंसा एक आवश्यकता है,
आप अपने जीवन में प्रेरणा के
बिना आगे नही बढ़ सकते है।

उन्हीं गलतियों को दुबारा से दोहरा
कर जीवन से दूसरे मौके की उम्मीद न करें।

सफलता के लिए कोई लिफ्ट नही
होती बल्कि सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।

जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका जरूर देती है,
जिसे कल कहते है।

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नही आता है।

लोगों की कमाई कम या ज्यादा हो सकती है
लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही होता है।

अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात
याद रखना मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।

लोग आपको केवल राह दिखा सकते है,
लेकिन मेहनत आपको खुद करनी पड़ती है।

अगर आपने आज पैसे को बचा लिया
तो आगे चल कर पैसा आपको बचाएगा।

अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक
उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।

ज़िन्दगी की सच्चाई यह है
की इंसान ठोकर लगने पर ही चलना सीखता है।

पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि
पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे।

हर चीज उठाई जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नही।

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

जो मनुष्य अपने क्रोध को
अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है।

इसे भी पढ़े:- Attitude Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *