very sad status in hindi
ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने,
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है,
दोनो की कुण्डली में अलग अलग सा दोष है,
वो दर्द से खामोश है, हम दर्द ए
गम से मदहोश है,
जिंदगी में अक्सर हमे वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हँसी तक,
भूल जाते है,
जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं,
very sad shayari in hindi
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई,
love very sad shayari
इस दुनिया में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर,
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नही होता,
क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है,
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा,
very sad shayari in english
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही,
किस्मत ही कुछ ऐसी थी,
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई,
जिसको चाहा वो मिला नही,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई,