whatsapp shayari download
आजकल कुछ इस क़दर अकेले हो गए हैं !!
की सोच कर भी किसी की याद !!
अब हमें अपनी खुद की याद नहीं दिला पाएगी !!
कभी हम भी उनकी हसी थे आज हम बेगाने है !!
या वो कुछ अनजाने है वो ही हम है वो ही तुम हो !!
बस अपने अपने समय के अफ़साने है !!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है !!
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर !!
अकेलापन महसूस कर रहा है !!
बाँटने हमारा अकेलापन ये यादें आ जातीं हैं !!
पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब !!
जी तुम्हें देखनें के लिए तरसती रह जातीं हैं !!
whatsapp shayari wallpaper
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने !!
मुझे इतना तो सीखा दिया !!
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है !!
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से !!
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन !!
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है !!
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ !!
कभी बच्चों की तरह !!
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन !!
उन बातों की कमी तो !!
हमेशा रहेगी जिंदगी में !!
जो बातें मैं सिर्फ तेरे साथ करना चाहता था !!
whatsapp block shayari image
बेवजह खामोश कोई नही होता !!
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो !?
खामोशी का मतलब वही समझता है !!
तन्हाई का आलम लगा है !!
दूर हो गए सारे अपने !!
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है !!