275+ Best Whatsapp Shayari In Hindi | कभी अकेले रह कर देखो अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं

love shayari whatsapp dp

तू अकेला है सफ़र पे !!
कैसे मान लिया तूने !!
तेरी माँ हमेशा तुझ पे निगाहें रखती है !!
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं !!

एक चाहत होती है !!
जनाब अपनों के साथ जीने की !!
वरना पता तो हमें भी है कि !!
ऊपर अकेले ही जाना है !!

आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने !!
क्यों चलते हो साथ मेरे !!
साफ़ कह दिया उसने हंसके !!
और कोई है साथ तेरे !!

love shayari whatsapp status

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे !!
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे !!
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ !!
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे !!

किसी ने रुलाया तो उसका क्या कसूर !!
दिल को दुखाया तो उसका क्या कसूर !!
हम इस दुनिया में पहले से ही तन्हा थे !!
एहसास दिलाया तो उसका क्या कसूर !!

दर्द मेरे दिल का किसने देखा है !!
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है !!
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं !!
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है !!

अगर एक नज़रिये से देखें तो,
हर एक इंसान अकेला ही है !!
जो साथ दिखते है वो दरअसल,
समझौता कर चुके है !!

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!

sad shayari whatsapp dp

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!

चले जाएंगे दूर कहीं !!
हमारी आवाज भी तुम्हें न आएगी !!
फिक्र में तुम्हारे किसी पल !!
हमें मौत भी आ जाएगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *