275+ Best Whatsapp Shayari In Hindi | कभी अकेले रह कर देखो अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं

shayari whatsapp group link

जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर !!
और चैन की नींद सोएंगे !!
आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको !!
कल मेरे लिए वह भी रोएंगे !!

सोच सोच कर किसी दिन !!
हमारी जान निकल जाएगी!!
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर !!
तो फिर चैन कहां पाएगी !!

सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ !!
दुख में कोई साथ नहीं रोता है !!
जब होती है किसी अपने की जरूरत !!
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है !!

whatsapp dp sad shayari

सुकून अपना बेचकर !!
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है !!
बुराइयों को अपना बनाने में !!
अपनों को ही गवाया है !!

मुश्किल रास्तो पर तो हमें !!
अकेले ही चलना पड़ता है !!
वरना सरल रास्तो पर !!
तो भेड़चाल चलती ही है !!

अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ !!
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ !!
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो !!
जिससे आपको तकलीफ होती है !!

तुम अभी तक ये जानते ही नहीं !!
की तुम मेरे लिए क्या हो !!
तुम वो सोच हो जो हर वक़्त !!
मेरे दिल और दिमाग में रहती हैं !!

whatsapp dp shayari attitude

वो खत वो तस्वीरें वो मोहब्बत के !!
फ़साने आखिर किधर गए !!
वो गुलिस्तां वो फूल वो चोरी का मिलना !!
वो बेखुदी के ज़माने किधर गए !!

वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनते रहे !!
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे !!
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि !!
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे !!

अकेलेपन मै वो भी उदास है !!
अकेलेपन में मै भी उदास हूं !!
माना गलती मेरी है !!
मगर अभी भी तू ही मेरी खास है !!
तू ही मेरी आस है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *