whatsapp joke shayari
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं !!
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं !!
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें !!
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं !!
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो !!
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो !!
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो !!
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो !!