whatsapp status shayari
याद है मुझे मेरी हर एक गलती !!
एक तो मोहब्बत कर ली !!
दुसरी तुमसे कर ली तिसरी बेपनाह कर ली !!
इश्क़ की गहराईयों में खूबसूरत क्या है !!
मै हूँ तुम हो किसी और की ज़रूरत क्या है !!
आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं !!
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं !!
बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि !!
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है !!
whatsapp dp shayari
व्हाट्सएप का आज के जमाने में बहुत बड़ा क्रेज है !!
इसी से युवाओ का लव अफेयर तेज है !!
मिट्टी की खुशबू हवाओ में घुलने लगी है !!
तेरी मोहब्बत मेरी सांसो में घुलने लगी है !!
अब टेक्नोलॉजी वाला प्यार होने लगा है !!
अब महबूब का व्हाट्सऐप पर इन्तजार होने लगा है !!
तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नहीं है सनम !!
उम्र-भर के पुण्य का मुआवज़ा हो तुम !!
एक बस थोड़ी सी बुराई है मुझमे !!
की सभी को बहुत जल्द ही अपना समझ लेती हूं !!
पहले लोग नाराज होते थे तो घर नहीं आते थे !!
अब नाराज होते है तो ऑनलाइन नहीं आते है !!