275+ Best Whatsapp Shayari In Hindi | कभी अकेले रह कर देखो अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं

whatsapp zindagi shayari

मेरा इश्क़ मेरी जिंदगी मेरी आशिक़ी !!
लफ्ज़ देखूं तो हजार हैं समेंट दूँ तो सिर्फ तुम ही हो !!

घायल तो यहाँ हर परिंदा है !!
मगर जो फिर से उड़ सके वही आज ज़िंदा है !!

अपनो ने अकेला इतना कर दिया !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया,
कर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है !!

ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ !!
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ !!

आंखों में नींद नहीं है मेरे !!
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे !!

whatsapp dard bhari shayari

मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है !!
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं !!

हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं !!
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं !!

ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए !!
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए !!

इतना भी खामोश ना हो ए जिंदगी मुझसे !!
कि तू मनाना भी चाहे मगर मैं मना ना सकूं !!

233+ Best Love Shayari Status In Hindi download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *