whatsapp status hindi shayari
उनकी याद आती है आज कल कुछ ज्यादा !!
आंखें रहती है नम आज कल कुछ ज्यादा !!
आस लगाए बैठे है ईस उम्मीद मे !!
के हमारी राह देखने का निभाएंगे वो वादा !!
बहुत सी हसरतों का रोज़ क़तल करता हूँ !!
दो वक़्त की रोटी ने मुझे एक गुनाहगार बना दिया !!
क्या बात है तुम बहुत चुपचाप बैठे हो !!
दिल में कुछ है या दिल खो बैठे हो !!
सीमा तक सब कुछ अच्छा लगता है !!
लेकिन तुम बहुत अच्छे लग रहे हो !!
इश्क़ की बेड़ी है चाहत की जंजीर है !!
में तुम्हे चाहता हूँ आगे मेरी तकदीर हैं !!
जो दफन हो गए वो शौक थे !!
जो अब जिन्दा है वो रोग है !!
whatsapp about shayari
आप अपनों को खुश रखो जनाब !!
हम दुखी सही !!
सबने इतना अकेला कर दिया है !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
मैंने अकेलेपन को चुना है !!
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है !!
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुका हूँ !!
मैं ना सीने की धड़कन रुकती है ना तुम्हारी याद !!