275+ Best Whatsapp Shayari In Hindi | कभी अकेले रह कर देखो अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं

whatsapp status in hindi love shayari

कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूंँ !!
सबके लिए हमेशा रहना का हुनर अब महगा पड़ रहा है !!

बहुत अजीब लगता है !!
सबके होते हुए भी किसी का साथ ना होना !!

मैंने अपनी ख़ामोशी से !!
कई बार सुकून खरीदा है !!

सुबह उठकर किसी खास इंसान के !!
Whatsapp का इंतज़ार करना भी मोहब्बत हैं !!

जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते हैं !!
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है !!

dp for whatsapp shayari

मेरा बस चले तो मै तुम पे भी !!
Only Me की Privacy लगा दू !!

जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं !!
वो हमेशा अकेले होते हैं !!

जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं !!
हमेशा अकेले होते हैं !!

तुम पर मरनें से बेहतर था !!
हम किसी हादसे में मर जाते !!

तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर !!
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *