zindagi shayari in english
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी
दुनिया वालों ने तो फकत उसको हवा दी थी
लोग तो अपने ही थे आग लगाने वाले
क्या कहिये किस तरह से जवानी गुजर गई
बदनाम करने आई थी बदनाम कर गई
मुझको दिखा रहा था जो मंजिलों के ख्वाब
फिर मेरे सामने से वो रस्ता चला गया
zindagi shayari two line
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू खुद बता देती है कौन सा फूल है
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए
शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे
zindagi shayari urdu
अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया