Happy New Year My Dear
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया !!
जीवन का इक और सुनहरा साल गया !!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी !!
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी !!
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से !!
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी !!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है !!
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है !!
मुबारक हो आपको नया साल !!
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है !!
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना !!
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना !!
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का !!
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना !!
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना !!
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना !!
बहुत प्यारा सफ़र रहा का !!
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना !!
बीत गया जो साल भूल जाये इस नये साल को !!
गले लगाये करते है हम दुआ रब से सर झुका !!
के इस साल के सरे सपने पुरे हो आपके !!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर !!
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर !!
बीती यादें सोच कर उदास न हो !!
करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर !!
सदा दूर रहो गम की परछाई से !!
सपना न हो कभी तन्हाइयों से !!
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका !!
यही दुआ है दिल की गहराइयों से !!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरत नज़र आएगी !!
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जायेंगे !!
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से !!
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी !!
भुलाकर सारे दुःख भरे पल !!
दिल में बसा लो आने वाले कल को !!
मुस्कुराओ कल का चाहे जो भी हो पल !!
क्युकी आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल !!
सबके दिल में हो सबके लिए प्यार !!
आने वाली हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार !!
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम !!
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम !!
कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया !!
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया !!
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको !!
चाँद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो !!
सितारे मुबारक और हमारी तरफ से आपको हो !!
यह नया साल मुबारक !!
सबके लिए हो मंगलमय नए वर्ष का एक-एक पल !!
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो सबके लिए हो उज्जवल कल…!!
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !!
नए साल में तू फिर से संभल गलत काम में !!
न तू करना पहल जमाने मे सब कुछ मिलेगा !!
तुझे बस देखने की तू अपनी नजरें बदल !!
इसे भी पढ़े:- Attitude Shayari in Hindi