385+ Alfaaz Shayari in hindi with images | निखरे थे वो भी इश्क़ था बिखरे हैं ये भी इश्क़ है

alfaaz dil ke sad shayari

दिल की बात अल्फ़ाज़ों से किया करता हूँ !!
लोगों की जुबां पे नहीं दिलों में रहा करता हूँ !!

ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न !!
पढ़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है !!

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे !!
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं !!

आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में !!
मुझे पता है कि तू रोज ढूंढती है !!
खुद को मेरे अल्फाजो में !!

दोस्तों से रिश्ता रखा करोजनाब !!
तबियत मस्त रहेगीये वो हकीम हैं !!
जो अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं !!

alfaaz shayari hindi me

आँसू मेरे देख के क्यों परेसान है ए दोस्त !!
ये तो वो अलफ़ाज़ है जो जुबां तक ना आ सके !!

ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे है न !!
पढ़ना कभी ध्यान से, चीखते कमाल है !!

एक दूरी बनाए रखनी थी !!
सबसे नजदीकियां निभाते हुए !!

मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की !!
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे !!

अल्फ़ाज़ चुराने की हमें जरुरत ही ना पड़ी कभी !!
तेरे बेहिसाब ख्यालों ने बेहतासा लफ्ज दिए !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *