anniversary shayari for wife
उनकी मस्त आँखों से कुछ ऐसी अक़ीदत हो गई !!
जाम मज़हब बन गया साहेबा शरीयत हो गई !!
एक सितारा एक कलि एक मय का कतरा एक ज़ुल्फ़ !!
जब इक्कठे हो गए तामिर ए जन्नत हो गई !!
आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे !!
आपके जीवन में बेशुमार प्यार बहे !!
हर दिन अपना आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !!
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं !!
हँसते मुस्कुराते आप अपनी जिंदगी बिताये !!
दुआएं मंगाते यही है हम हमेशा !!
कि आपके जीवन में दुःख कभी ना आये !!
मेरे मित्र को सालगिरह की शुभकामनाएं !!anniversary shayari in hindi
दुआ है आप दोनों का साथ कभी ना छूटे !!
खुदा करें आप एक दूजे से कभी ना रूठे !!
यूँ ही सात जन्मों तक रिश्ता चले !!
आप दोनों के जीवन में खुशियों कभी ना छूटे !!
मेरी दोस्त को शादी की सालगिरह की बधाई !!
आपके विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे !!
आपके जीवन में प्रेम का अमृत बहता रहे !!
दुआ है सुख और समृद्धि से आपका जीवन भरा रहे !!
ऊपर वाले का आशीर्वाद आप दोनों पर सदा बना रहे !!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मेरे दोस्त !!
हर ख्वाब पूरा हो जो बसा हो आपकी आंखों में !!
आप जो चाहे वो हो आपकी राहों में !!
और सुख की हर लकीर हो आपके हाथों में !!
दोस्त को शादी की सालगिरह की बधाई !!
जैसे फूल खूबसूरत लगते हैं बाग में !!
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !!
शादी की सालगिरह शुभकामनाएं !!
जब मैं आप दोनों को एक साथ देखता हूँ !!
तो प्यार और रिश्ते में मेरा भरोसा !!
पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाता है !!
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे दोस्त !!
शादी के प्रति आपकी शानदार प्रतिबद्धता के लिए !!
मैं आप दोनों की प्रशंसा और सम्मान करता हूँ !!
मैं अब तक के सबसे अच्छे जोड़े से दोस्ती करके !!
बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूँ !!