anniversary shayari bhaiya bhabhi
मेरे दिल का तुमसे है कहना हम दोनों !!
को संग में है बहना मेरे जीवन का तुम हो !!
गहना सालगिराह मुबारक तुमको है कहना !!
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा !!
हर दुःख से बचाये आपको खुदा !!
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा !!
शादी की सालगिरह मुबारक हो !!
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी !!
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा !!
हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे !!
थोड़ी नोकझोंक और ढेर सारा प्यार हो !!
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई हर !!
दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा !!
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ !!
आपको लख लख बधाई है आपके !!
सालगिराह की सुबह घडी आयी है!!
करते है ऊपर वाले से बस यही दुआ !!
की आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे !!happy anniversary shayari
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें !!
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं !!
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,हर दिन !!
नए-नए सपने दिखाए हैप्पी एनिवर्सरी !!
आँखों के लिऐ बने हैं पलकें जैसे !!
वैसे आप बने हैं एक दूजे के लिए !!
हमारी तरफ से Anniversary !!
की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!
जुडी आप की यूँ ही आबाद रहे !!
पूरा हो हर एक सपना रहे सदा !!
खुश ये दुआ है हमारी शादी की !!
सालगिरह मुबारक हो आप को !!
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका !!
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले !!
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए !!
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !!
पहली नजर का प्यार हो आप !!
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप !!
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप !!
शादी की सालगिरह की मुबारक बात !!