Attitude Shayari Love
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है,
दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है,
जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,
कि जंगल में अपना राज है,
attitude shayari love
छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है,
और जिद का मै बादशाह हूँ,
ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है,
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं,
हाथ में खंजर ही नहीं, आँखों में पानी भी चाहिए,
हमे दुश्मन, भी थोडा खानदानी चाहिए,
attitude shayari love you
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं,
कुछ लोग खुद को शेर समझते है,
मगर हम वो इंसान है,
जो शेरो को भी कुत्ते, जैसे घुमाते हैं,
औकात तो कुत्तो की होती है,
हमारी तो हैसियत हैं,
आदत हमारी खराब नहीं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं,