beautiful shayari on love
बिल्कुल चांद की तरह है !!
नूर भी, गुरुर भी, दूर भी !!
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी !!
सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज निकलना नही !!
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है !!
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो ?
बेहिसाब उसकी खूबसूरती को गरूर का नाम मत देना !!
मगरुरी थोडी़ जरूरी है जमाने से !!
इसे उसका ऐब मत समझना !!
best Beautiful shayari
देख के तेरी ये तस्वीर हो गए हम खामोश !!
चाँद ऊपर से चीला के बोला !!
थम जा वरना हो जायेगा बेहोश !!
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा !!
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा !!
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें !!
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा !!
beauty shayari in english
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है !!
बस एक ही ख्याल दिल में आया है !!
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है !!
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है…!!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !!
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
मोहब्बत का तरीका सब से
जुदा रखा है !!
जिक्र हर बात में तेरा
मगर नाम छुपा रखा है !!