bewafa status in hindi
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया,
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं,
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए,
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते,
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो,
उसे बेवफा कहेंगे तो अपनी ही नजर में गिर जाएंगे हम,
वो प्यार भी अपना था और वो पसंद भी अपनी थी,
एक आदत बनी थी मुझे तेरे साथ जीने की ए बेवफा,
पता तो मुझे भी था कि मरूँगा तो मैं अकेले ही,
मैं हर रात तेरी फोटो देखता हूं और सोचता हूं,
क्या तू वही है जिससे मैंने प्यार किया था,
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई,
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बन के सिला दिया,
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला,
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
वरना मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई तो सभी करते है,
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था,
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है,
एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे दिल के सारे अरमान कहेंगे,
तुम हमारी साँसे बनना हम तुम्हारी जान बनेंगे,
जख्मों को हमने खुद ही सिना सीख लिया है,
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है,
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते,
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है,
इसे भी पढ़े:- Tanhai Shayari in Hindi